नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- 30 सितंबर यानी कल नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। नवरात्रि के नौ दिवसीय पर्व का आठवां दिन, जिसे महा अष्टमी भी कहा जाता है, अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माहागौरी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां महागौरी सुंदरता, शांति, शुद्धता और दया की देवी हैं। उनकी आराधना से मानसिक शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है। महा अष्टमी का दिन विशेष रूप से कन्या पूजन और भक्तिमय अनुष्ठानों के लिए जाना जाता है। मां महागौरी का रूप अत्यंत शांत और उज्ज्वल है, इसलिए सफेद रंग के वस्त्र, पुष्प और भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से मिष्ठान, फल, नारियल और पंच मेवा अर्पित किए जाते हैं। भक्त मानते हैं कि महा अष्टमी पर की गई पूजा से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि इ...