नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Navratri ashtami 2025, Maa mahagauri and kanya pujan vidhi: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व अब समापन की ओर है। 30 सितंबर 2025, मंगलवार को नवरात्रि की अष्टमी है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी के पूजन का विधान है। अष्टमी तिथि पर मां महागौरी के पूजन के साथ हवन व कन्या पूजन का भी अत्यंत शुभ माना गया है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अष्टमी तिथि पर मां महागौरी का शुभ मुहूर्त में पूजन करने से भक्त को शुभ फलों की प्राप्ति होती है, जबकि राहुकाल समेत कुछ अशुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ की मनाही होती है। जानें मां महागौरी की किन मुहूर्त में न करें पूजा व कन्या पूजन की आसान विधि। अष्टमी तिथि पर हवन का अभिजित मुहूर्त: अष्टमी तिथि पर हवन का अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। यह भी पढ़ें- अक्टूब...