हाथरस, सितम्बर 28 -- नवरात्रि कीर्तन में मारपीट, जान से मारने की धमकी -(A) नवरात्रि कीर्तन में मारपीट, जान से मारने की धमकी सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़ार निवासी मुकेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 26 सितंबर शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे उसके घर पर नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित थी और माता रानी का कीर्तन चल रहा था। मुकेश के अनुसार कीर्तन के दौरान गांव के 3-4 युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उसकी बहन अनु ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कीर्तन में मौजूद ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाया गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।मुकेश ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...