नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- आज यानी 2 अक्टूबर का दिन काफी पवित्र है। आज शारदीय नवरात्रि के समापन का दिन है। 22 सितंबर से शुरू होने वाली ये नवरात्रि 1 अक्टूबर को खत्म हो रही है। इस बार की नवरात्रि नौ दिन नहीं बल्कि पूरे 10 दिन पड़ी। इस बार चौथे दिन की पूजा दो दिन हुई। मां कूष्मांडा को दो दिन पूजा गया। शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना और जवारे बौने की पुरानी परंपरा है। आज नवमी की पूजा, हवन और कन्या पूजन इत्यादि होगा। वहीं कल यानी 2 अक्टूबर को नवरात्रि वाले कलश का विसर्जन होना है। ऐसे में कई बार लोगों का नारियल अंदर से पूरी तरह से सूख जाता है या फिर काला पड़ जाता है। कई लोग इसे देखकर घबरा जाते हैं। लोगों को लगता है कि शुभ कार्य के दौरान ये अशुभ संकेत हैं।सूखे नारियल का मतलब अगर कलश विसर्जन से पहले आपका नारियल सूख चुका है या फिर पूरी तरह से खराब ह...