हापुड़, सितम्बर 20 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने नवरात्रि और दशहरे पर जनपद में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए संदिग्धों की चेकिंग करने, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, रावण दहन के समय विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाए। डीआईजी ने बताया कि हापुड़ जनपद में 52 शोभायात्रा प्रस्तावित हैं। हापुड़ में तीन स्थानों पर प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। जनपद में 11 स्थानों पर रामलीला मंचन और 13 स्थानों पर रावण दहन प्रस्तावित है। उन्होंने निर्देश दिए कि रामलीला के स्थान, दुर्गा मूर्ति के स्थान और प्रतिमा विसर्जन के स्थान व जुलूस आदि के मार्गो के साथ साथ रावण पुतला दहन आद...