मऊ, अक्टूबर 12 -- मऊ, संवाददाता। आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी)सुनील कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर शनिवार की देर शाम को पुलिस लाइन में नवरात्रि और दशहरा पर्व सकुशल सम्पन्न होने पर रिक्रूट आरक्षियों के साथ सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित सहभोज में डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन दिनेश दत्त मिश्र, क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। सामूहिक भोज कार्यक्रम के दौरान डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसा। सहभोज के उपरांत उच्चाधिकारियों ने दशहरा और नवरात्रि पर्व सकुशल सम्पन्न होने पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया...