हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में नवरात्रि एवं दशहरे का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में नौ दिनों तक दुर्गा माता के स्वरूप की पूजा अर्चना करके कन्या पूजन किया गया। प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा डांडिया का आयोजन एवं रावण का दहन भी किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने बताया कि देवी के स्वरूपों से हमें शक्ति, आत्मबल एवं ऊर्जा मिलती है। जिससे हमारा विकास होता है। साथ ही रावण दहन करके हम बुराई पर अच्छाई की विजय प्राप्त करते हैं। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...