बागपत, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्र के छठे दिन श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गे के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता का पूजन किया। महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजन,भजन, कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसरों में पुलिस कर्मी तैनात रहे। ज्यौतिषाचार्य पंड़ित गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय की माता के रूप में विख्यात है। कमल आसन पर विराजमान गोद में स्कंध को लिए चार भुजाओं वाली प्रतिमूर्ति की आराधना की गई। श्रद्धालुओं द्वारा संतान सुख पारिवारिक सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए माता के स्वरूप की पूजा की गई। माना जाता है की मां के स्वरूप को केले का भोग लगाने पर प्रसाद स्वरूप दान करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। शनिवार को श्रद्धालुओं ने उपवास रखते हुए देवी दुर्गे के स्कंदमाता स्वरूप की पू...