मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता ...से पूजा स्थल गूंजने लगा है। शहर से गांव तक लोग मां दुर्गा की आराधना में जुट गये हैं। पांचवें दिन शनिवार को मां स्कंदमाता की पूजा की गई। मान्यता है कि इनकी पूजा से संतान सुख, मानसिक शांति व आध्यात्मिक उन्नति की प्राप्ति होती है। इनकी पूजा- अर्चना करने से नकारात्मक शक्तियां खुद ब खुद दूर हो जाती हैं। सुबह से देवी मंदिरों एवं घरों में लोग विधि विधान से स्कंदमाता की पूजा कर रहे थे। शहर के गिलेशन बाजार, भौआरा पुरानी दुर्गा मंदिर, कोतवाली चौक, गोशाला चौक, सप्ता आर के कालेज गेट, गंगासागर काली मंदिर परिसर, रांटी, मंगरौनी, पिलखवाड़ में माता की पूजा हो रही है। दुर्गासप्तशती के पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया है। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पं...