बागपत, सितम्बर 25 -- नवरात्र के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गे के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने कीर्तन कर माता का गुणगान किया। मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सुरक्षा की दृष्टि से देवी मंदिरों में पुलिस कर्मी तैनात रहे। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने देवी भगवती के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना करते हुए उपवास रखे। घरों में विराजमान की गई मां भगवती की प्रतिमा के अलावा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। शहर के पंचवटी मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, चमरावल रोड के शिव मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजन किए गए। जिनमें महिला मंडलियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। ज्योतिषाचार्य पंडित गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि नवरात्र में तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पू...