हरिद्वार, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की। धार्मिक मान्यता के अनुसार सुबह देवी मंदिरों में पूजा पाठ किया गया। इसके साथ ही घरों में भी पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में चल रहे शतचंडी यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। बारिश के बावजूद मंदिरों में भीड़ लगी रही। सबसे अधिक भक्त मनसा देवी मंदिर और मायादेवी मंदिर में पहुंचे। जहां दिन भर दर्शन के लिए लोग पहुंचते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...