बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- नवरात्रों में भूमि खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के चलते सोमवार को नवरात्र के पहले दिन जिले की 242 महिलाओं व 172 पुरुषों ने निबंधन कार्यालय पहुंचकर जमीन, मकान, और फ्लैट की रजिस्ट्री कराईं। जिससें निबंधन कार्यालयों में दिनभर भीड़ उमडी रही। रजिस्ट्री कराने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। आईजी स्टांप संत कुमार रावत ने बताया कि जिले में आठ उपनिबंधक कार्यालय हैं। इनमें सदर प्रथम, सदर द्वितीय, सिकंदराबाद, स्याना, अनुपशहर, डिबाई, खुर्जा, शिकारपुर तहसील में निबंधन कार्यालय शामिल हैं। प्रत्येक दिन इन कार्यालयों में छोटे-बड़े करीब 450 बैनामे होते हैं। इससे सरकार को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन सोमवार को नवरात्र का पहला दिन होने की बजह से रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोग नवरात...