गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नेपाल में हालिया बवाल और असमंजस ने नवरात्र यात्रा की रौनक पर सीधा असर डाला है। मनोकामना और दाउनी देवी दर्शनों के लिए हर साल नवरात्र से पंद्रह दिन पहले तक दर्जनों निजी बसें बुक हो जाती थीं, लेकिन इस बार एक भी बुकिंग नहीं हुई है। बॉर्डर फिलहाल सामान्य है, फिर भी श्रद्धालु सतर्क हैं। इसके बीच परिवहन निगम ने विंध्याचल, शंकभरी देवी, अयोध्या और वाराणसी जैसे प्रमुख देवी स्थलों के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। देवी पाटन रूट पर सेवा शुरू करने की मांग पर भी अधिकारी विचार कर रहे हैं, ताकि सीमावर्ती इलाकों के भक्तों को सुविधा मिल सके। पिछले वर्षों में नवरात्र के दौरान नेपाल जाने वाली निजी बसों की संख्या रोजाना दो दर्जन से अधिक तक पहुंच जाती थी। इस बार संचालक बसों को तैयार रखे हुए हैं, ...