मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र अदलपुरा बड़ी शीतला माता धाम मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने, पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही दुकानदारों के लिए सीमा रेखा तय करते हुए सभी को कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नवरात्र मेला की सुरक्षा बंदोबस्त के लिए एक सीओ, चार एसएचओ, 20 एसआई, एक प्लाटून पीएसी, एक प्लाटून पीएसी की फ्लड इकाई, 50कांस्टेबल ,10 महिला कांस्टेबल तैनाती के साथ ही दस कांस्टेबल रिजर्व में रखे गए हैं। रविवार को एसपी/एएसपी नक्सल आपरेशन ओपी सिंह ने चौकी अदलपुरा में आयोजित ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए बताया कि अदलपुरा बड़ी शीतला माता मंदिर पर नवरात्रि मेला को संपन्न कराने के लिए मेला ड्यूटी में लगाए गए हैं। किसी प्रकार प्रकार की अ...