नई दिल्ली, मार्च 20 -- IRFC Dividend Details: नवरत्न PSU स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) का शेयर प्राइस गुरुवार को 2.26% से ज्यादा बढ़ गया, क्योंकि डिविडेंड रिकॉर्ड डेट नजदीक है। 20 मार्च को सुबह 9:30 बजे, NSE पर IRFC के शेयर Rs.131.39 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। आज सुबह 130.50 रुपये पर खुलने के बाद आईआरएफसी के शेयर 131.85 रुपये तक उछले। इसके बाद दोपहर सवा 12 बजे के करीब 0.56 पर्सेंट की तेजी के साथ 128.82 रुपये पर आ गए। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक ने 8% से ज्यादा का उछाल देखा है।IRFC के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की डिटेल्स 17 मार्च को, IRFC के बोर्ड ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए Rs.10 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर Rs.0.80 का दूसरा इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "17 मार्च 20...