नई दिल्ली, जून 23 -- नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर सोमवार 23 जून को तेजी के साथ 416.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 महीने में नवरत्न कंपनी के शेयरों में 62 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयरों ने पिछले 10 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने पिछले 10 साल में अपने शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर बांटे हैं। BEL ने दिए हैं 3 बार बोनस शेयरनवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने पिछले 10 साल में निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने सितंबर 2015 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ...