नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Defence Stocks: नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि उन्हें 610 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है। इस वर्क ऑर्डर के तहत बीईएल को कम्युनिकेशंस डिवाइस, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, थर्मल इमेजिंग सिस्टम, जैमिंग इक्विपमेंट का ऑर्डर मिला है। इसी ऑर्डर में रिपेयर पार्ट्स और एसोसिएटेड सर्विसेज का भी काम मिला है। कंपनी को मिले नए ऑर्डर दिखाते हैं कि डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर्स में अच्छी स्थिति है। भारतीय सेनाओं के साथ-साथ सरकार की अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से अच्छा ऑर्डर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें, आज के मिले नए ऑर्डर से पहले बीईएल को 8 जनवरी को ऑर्डर मिला था। तब कंपनी ने 596 करोड़ रुपये का ऑर्डर सिक्योर किया था। यह भी पढ़ें- दिग्गज फार्मा...