नई दिल्ली, मार्च 4 -- Navratna IRCTC, IRFC Share Price: रेलवे की दो कंपनियों को भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को सरकार ने सोमवार को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) का दर्जा देने को मंजूरी दी। इसके बावजूद आज शेयर मार्केट में दोनों स्टॉक कोई बहुत कमाल नहीं दिखा पा रहे। मार्केट खुलने के कुछ मिनट बाद IRFC तो तेजी की पटरी पर दौड़ पड़ा, लेकिन आईआरसीटीसी की गाड़ी गिरावट की पटरी पर ही दौड़ती रही। IRCTC के शेयर आज पिछले बंद 676.60 रुपये की तुलना में नुकसान के साथ 674.95 रुपये पर खुले और 662.20 रुपये तक आ गए। साढ़े 9 बजे के करीब 0.76 पर्सेंट नीचे 671.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। उस समय एनएसई पर बेचने वालों की तुलना में खरीदने वाले अधिक थे। ऑर्डर बुक में 103418...