नई दिल्ली, जनवरी 5 -- नवरत्न कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर सोमवार को रॉकेट बन गए हैं। एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 88.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच दिन में एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। नवरत्न कंपनी के शेयर 5 दिन में 21 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 72.28 रुपये से बढ़कर 88 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 111.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 69.82 रुपये है। एक्सचेंज ने मांगा कंपनी से स्पष्टीकरणनवरत्न कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों का वॉल्यूम सोमवार 5 जनवरी को करीब 8 गुना बढ़ गया है। वॉल्यूम में मूवमेंट को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने एसजेवीएन लिम...