नई दिल्ली, जून 26 -- स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। ओम इंफ्रा के शेयर गुरुवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 146.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल 199 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिलने के बाद आया है। ओम इंफ्रा लिमिटेड को यह ऑर्डर हाइड्रो मैकेनिकल वर्क्स के लिए मिला है। हाइड्रो मैकेनिकल वर्क्स अरुणाचल प्रदेश में 2880 मेगावॉट वाले प्रोजेक्ट के लिए है। यह देश का सबसे बड़ा पावर जेनरेशन प्रोजेक्ट है। ओम इंफ्रा को यह ऑर्डर नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) से मिला है। इस ऑर्डर को 46 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है। 5 साल में 760% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयरओम इंफ्रा लिमिटेड (Om Infra) के शेयर पिछले पांच साल म...