नई दिल्ली, जून 2 -- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर कमजोर बाजार में भी रॉकेट सा उड़ रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 62.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट और 1 महीने में 55 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। रिलायंस पावर को पिछले दिनों नवरत्न कंपनी एसजेवीएन (SJVN) से प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। नवरत्न कंपनी से मिले ऑर्डर के डीटेलअनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड (Reliance NU Energies) को नवरत्न कंपन...