नई दिल्ली, मई 29 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 53.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर की सहायक इकाई रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड को नवरत्न कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) से मिला है। यह लेटर ऑफ अवॉर्ड 350 मेगावॉट के इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के साथ 175 MW/700 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के लिए है। रिलायंस पावर की पोजिशन होगी मजबूतचालू होने पर प्लेटफॉर्म 600 मेगावॉट की सोलर डीसी कैपेसिटी और 700 MWh की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम कैपेसिटी रिलायंस पावर के पोर्टफोलियो में जोड़ेगा और न्यू एनर्जी सॉल्यूशंस में कंपनी की लीडरशिप पोजिशंस को मजबूत करेगा। कंपनी की टोटल क्लीन एनर्जी पाइपलाइन अब 2.4 ग...