नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। राइट्स के शेयर सोमवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 260.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। राइट्स लिमिटेड के शेयरों में यह उछाल महारत्न कंपनी NTPC से एक ऑर्डर मिलने के बाद आया है। पिछले छह महीने में नवरत्न कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, एक साल में राइट्स लिमिटेड के शेयर 19 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। NTPC से मिले ऑर्डर के डीटेल्सनवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड को महारत्न कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से 25.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। राइट्स लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, 'राइट्स को बाइएनिअल MGR मेगा कॉन्ट्रैक्ट के लिए NTPC लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह ऑर्डर NTPC मौदा सुपर थर्मल प...