नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 1640 करोड़ रुपये का है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इस ऑर्डर में भारतीय सेना को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार (Atulya) की सप्लाई करेगी। स्वदेशी रडार को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने डिजाइन किया है और इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने मैन्युफैक्चर किया है। यह रडार हर तरह के मौसम में दिन और रात दोनों ही समय हवाई खतरों से प्रभावी सुरक्षा उपलब्ध कराते हैं। इंडियन आर्मी के किस काम आएंगे यह रडारभारतीय सेना इन एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार्स का इस्तेमाल सर्वेलन्स, एक्विजिशन, एयर टारगेट्स को ट्रैक करने और प्रभावी न्यूट्रलाइजेशन के लिए एयर डिफेंस गन के कंट्रोल में करेगी। इन रडार में इनबिल्ट ईसीएम कैपेबिलिटीज है। क...