नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। राइट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 299.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल 2 बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। राइट्स लिमिटेड को एक ऑर्डर इंटरनेशनल इकाई से मिला है। वहीं, दूसरा ऑर्डर एक घरेलू ज्वाइंट वेंचर के जरिए मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 398.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 192.30 रुपये है। नवरत्न कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सनवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) को अफ्रीकी रेल कंपनी से एक परचेज ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में दो फुली ओवरहॉल्ड केप गेज ALCO डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की सप्लाई और कमीशनिंग का काम शामिल है। यह लोकोमोटिव...