नई दिल्ली, मार्च 11 -- नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। रेल कंपनी 554.64 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर (L1) के रूप में उभरी है। रेल विकास निगम लिमिटेड को यह प्रोजेक्ट नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिला है। नवरत्न रेल कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 330.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1800 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। रेल कंपनी को मिले प्रोजेक्ट्स के डीटेल्सरेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिले प्रोजेक्ट में 6 लेन वाले एक्सेस-कंट्रोल्ड कनेक्टिविटी रोड का कंस्ट्रक्शन शामिल हैं। यह रोड आंध्र प्रदेश में NH-516C के सब्बावरम बायपास को शीलानगर जंक्शन से लिंक करेगा। इस प्रोजेक्ट को हाइब्रिड एनुइटी मॉडल (HAM) के तहत...