नई दिल्ली, जून 23 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी आई है। एनबीसीसी के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 121.30 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को मेरठ डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MDA) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 296.53 करोड़ रुपये है। एनबीसीसी के शेयर सोमवार को कारोबार के आखिर में 119.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार महीने में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों में 50 पर्सेंट की तेजी आई है। रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए है कॉन्ट्रैक्टनवरत्न कंपनी को मिला प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी कॉन्ट्रैक्ट मेरठ में मेरठ डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MDA) के रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए है। पिछले हफ्ते ही एनबीसीसी (NBCC) को यूको बैंक से 172.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। चौथी तिमाही में एनबीसीसी का नेट प्र...