नई दिल्ली, जून 17 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में 120.05 रुपये पर बंद हुए हैं। एनबीसीसी (NBCC) को यूको बैंक से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 172.5 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने बताया है कि ऑर्डर के तहत कोलकाता के न्यू टाउन में ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के साथ यूको बैंक हेड ऑफिस के मॉडर्न हाई राइज स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाना है। एनबीसीसी के शेयरों में पिछले पांच साल में 644 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। 644% उछल गए हैं कंपनी के शेयरनवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पांच साल में 644 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 19 जून 2020 को 16.13 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 17 जून 2025 को 120.05 रुपये पर बं...