नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर गुरुवार को BSE में उछाल के साथ 316.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रेल कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड को सदर्न रेलवे (दक्षिण रेलवे) से एक लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है। यह ऑर्डर एक ट्रैक्शन पावर प्रोजेक्ट के लिए है। यह प्रोजेक्ट 145.35 करोड़ रुपये का है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच साल में 1200 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सरेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिले इस कॉन्ट्रैक्ट में सलेम डिवीजन के जोलारपेट्टई-सलेम सेक्शन में स्कॉट-कनेक्टेड ट्रैक्शन सबस्टेशंस, पावर क्वॉलिटी इक्विपमेंट, स्...