नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को इंट्राडे में तेजी के साथ 100.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को 130.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एनबीसीसी को यह काम नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से मिला है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 20 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.83 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 70.82 रुपये है। कंपनी अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। टाउनशिप प्रोजेक्ट डिवेलप करेगी NBCCकॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक नवरत्न कंपनी एनबीसीसी, नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के 21.66 एकड़ प्लॉट पर एक टाउनशिप प्रोजेक्ट डिवेलप करेगी। इस प्रोजेक्ट को शि...