नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नवरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) को डिफेंस मिनिस्ट्री से काम मिला है। कंपनी को 282 करोड़ रुपये का काम मिला है। डिफेंस मिनिस्ट्री (Ministry of Defence) ने 8x8 हाई मोबिलिटी व्हीकल्स (high mobility vehicles) का काम मिला है। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 4040 रुपये के लेवल पर आज खुला है। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 4058.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। बता दें, कंपनी के शेयरों में उठापटक का दौर आज जारी है। यह भी पढ़ें- Rs.17000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में अनिल अंबानी की पेशी आज, शेयर बेचने की होड़ बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत की तेजी इस सरकारी कंपनी के शेयरों में देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 6 महीने में 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, 5 साल में कंपनी के शेय...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.