नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नवरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) के हाथ एक बड़ा वर्क ऑर्डर लगा है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। कंपनी के शेयरों में अब सोमवार को हलचल देखने को मिल सकता है। बता दें, बीईएमएल लिमिटेड उन कंपनियों में से एक है जो निवेशकों को नियमित अंतराल पर डिविडेंड देती आ रही है।80 करोड़ रुपये का मिला काम बीईएमएल लिमिटेड ने 30 अगस्त दिन शनिवार को दी जानकारी में कहा था कि उन्हें 80 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम इंडियन रेलवे ने दिया है। इस वर्क ऑर्डर के तहत बीईएमएल को यूटिलिटी ट्रैक व्हीकल्स सप्लाई करना है। बता दें, एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने किसी डेडलाइन का जिक्र नहीं किया है। यह भी पढ़ें- EV कंपनी का शेयर Rs.54 पर आया, 1 हफ्ते में 14% की तेजी, Rs.70 तक जाएगा भाव?बीते 6 महीने निवेशकों ...