नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की है कि उसे तीन घरेलू ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की टोटल वैल्यू 220.31 करोड़ रुपये है। एनबीसीसी को एक ऑर्डर केनरा बैंक से मिला है, इस ऑर्डर की वैल्यू 163.12 करोड़ रुपये है। यह ऑर्डर बेंगलुरु में बैंक के हेड ऑफिस के प्लान, डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए है। नवरत्न कंपनी को 2 कंस्ट्रक्शन ऑर्डर नवोदय विद्यालय समिति से मिले हैं। यह ऑर्डर 9.01 करोड़ रुपये और 48.18 करोड़ रुपये के हैं। एनबीसीसी के शेयर बुधवार को BSE में 121.75 रुपये पर बंद हुए हैं। 2783% उछल गए हैं NBCC के शेयरनवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 13 अप्रैल 2012 से लेकर अब तक 2783 पर्सेंट उछल गए हैं। एनबीसीसी के शेयर 13 अप्रैल 2012 को 4.22 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर बुधवार 31 दिसंबर 2025 को ...