नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को रॉकेट बन गए हैं। रेल कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 254.60 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक ऑर्डर मिलने के बाद आया है। राइट्स लिमिटेड ने बताया है कि उसे जिम्बाब्वे की फर्म बरहार्ड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (प्राइवेट) लिमिटेड से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह ऑर्डर इन-सर्विस केप गेज डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की सप्लाई के लिए मिला है। 3.6 मिलियन डॉलर का है यह ऑर्डरजिम्बाब्वे की फर्म से मिले इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 3,600,000 डॉलर (3.6 मिलियन डॉलर) है। इस ऑर्डर को 3 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि ऑर्डर एक इंटरनेशनल इकाई की तरफ से दिया गया है औ...