नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। आईआरएफसी के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 136.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी आईआरएफसी के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का मुनाफा 10 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 208.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 108.05 रुपये है। पहली तिमाही में कंपनी को 1745.69 करोड़ रुपये का प्रॉफिटइंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10.7 पर्सेंट बढ़कर 1745.69 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1576.83 करोड़ ...