नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- IRFC Share Price: नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवेज़ फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Railways Finance Corp Ltd) के शेयरों में सोमवार को 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल 20,028.51 करोड़ रुपये के तीन लोन की मंजूरी के बाद दर्ज की गई है।इन तीन कंपनियों को दिया है लोन आईआरएफसी ने 12640 करोड़ रुपये का लोन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Chhattisgarh State Power Generation Company Ltd) को, 3388.51 करोड़ रुपये का लोन एनटीपीसी की सब्सिडियरी Patratu Vidyut Utpadan Nigam Ltd को और 4000 करोड़ रुपये का लोन Talcher Fertiliser को देने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें- Rs.857 पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ मोटा फायदा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड 12640 करोड़ रुपये ...