नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। एनबीसीसी के शेयर सोमवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 126 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार 3 दिन से तेजी देखने को मिल रही है। एनबीसीसी के शेयर सोमवार को 6 जून 2025 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर जा पहुंचे हैं। नवरत्न कंपनी एनबीसीसी ने नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में लंबे समय से अटके भूमि विवाद का निपटारा कर लिया है। एनबीसीसी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंच गए हैं। सेटलमेंट के डीटेल्सनवरत्न कंपनी एनबीसीसी ने गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटोरी ऑफ दिल्ली (GNCTD) के साथ सेटलमेंट की घोषणा की है। इस सेटलमेंट के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा भूमि विवाद खत्म हो गया है। एनबीसीसी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि दिल्ल...