नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर मंगलवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 367.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से कई ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 713.52 करोड़ रुपये है। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 486.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 265.30 रुपये है। नवरत्न कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सरेलटेल कॉरपोरेशन को यह कॉन्ट्रैक्ट्स स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (SPD), बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल की तरफ से मिले हैं। इन ऑर्डर के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों में डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस की सप्लाई और इंस्टॉलेशंस पर कंपनी को फोकस करना है। रेलटेल को यह वर्क ऑर्डर्स औप...