नई दिल्ली, मई 30 -- PSU Stock: गुरुवार को बाजार के बंद होने के बाद सरकारी नवरत्न कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Ltd) की तरफ से तिमाही नतीजों और डिविडेंड का ऐलान किया गया था। इस जानकारी के सामने आने के बाद आज यानी शुक्रवार को पीएसयू स्टॉक एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों में 8.82 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बीएसई में एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ 118 रुपये के लेवल पर खुले। लेकिन दिन में कंपनी के शेयर करीब 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 126.41 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह भी पढ़ें- 1 महीने में 60% चढ़ा डिफेंस स्टॉक, कीमत 200 रुपये से कम, अब क्या करें निवेशकएनबीसीसी लिमिटेड के तिमाही नतीजे कंपनी ने बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट जनवरी से मार्च के दौरान 176.25 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 29.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी द...