नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- IREDA Q2 results: नवरत्न कंपनी इरेडा के शेयरों में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजे हैं। इरेडा ने 14 अक्टूबर को जारी किए रिजल्ट में बताया है कि उनका प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है। पीएसयू ने मंगलवार को दी जानकारी में कहा है कि जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान कुल प्रॉफिट 549 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 387.75 करोड़ रुपये रहा था।इरेडा के शेयरों में उछाल आज मंगलवार को नवरत्न कंपनी के शेयर 150.25 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन तिमाही नतीजों के सामने आते ही कंपनी के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 155.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Tata Motors के बिजनेस का हो रहा 2 हिस्सों में बंटवारा, आज...