चतरा, नवम्बर 2 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के हुमाजांग पंचायत अंतर्गत नवरतनपुर स्थित धोई नदी के कैटेगरी घाट संख्या एक से अब ट्रैक्टर संचालक मात्र 100 रुपए का चालान कटाकर कानूनी रूप से बालू का उठाव कर सकेंगे। झारखंड सरकार के खनन विभाग से विधिवत स्वीकृति के बाद इस घाट से बालू उठाव शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र के गरीब, मजदूर और आवास योजनाओं के लाभुकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने बताया कि सरकार द्वारा स्वीकृत यह कैटेगरी घाट पूर्ण रूप से वैध है, और इसका चालान पंचायत निकाय प्राधिकार के माध्यम से जारी किया जा रहा है। उन्होंने प्रखंड के सभी 18 पंचायतों के ट्रैक्टर संचालकों से अपील की है, कि वे नवरतनपुर धोई नदी घाट से चालान लेकर नि:संकोच बालू उठाव करें। मुखिया ने कहा कि बालू उठाव की यह व्यवस्था गरीबों...