कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के झलकारी बाई छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह और डॉ. संघमित्रा महापात्रा ने किया। कृषि महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं हिमानी और श्रेजल ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। तृतीय वर्ष की छात्रा अर्चना यादव ने शायरी और अंजली यादव की हृदयस्पर्शी कविता ने सभी को भावविभोर कर दिया। वंशिता के मधुर गीत और परी दोजक के पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य ने कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...