वाराणसी, अक्टूबर 8 -- वाराणसी। आर्य महिला पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग और विश्वमागल्य छात्र सभा काशी प्रांत की तरफ से मंगलवार को 'नवयुवतियों का सर्वांगीण विकास: परिवार, समाज और राष्ट्र के सन्दर्भ में विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। डॉ. अलका दुबे ने कहा कि नवयुवतियों से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है इसलिए उन्हें आत्मकेंद्रित रहने की आवश्यकता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में बीएचयू संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. मनुलता शर्मा ने नवयुवतियों के सर्वांगीण विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि श्रुति देशपांडेय ने युवाओं को भारत की सभ्यता एवं संस्कृति से परिचित कराया। एआई के दौर में 75 साल बाद भारत की स्थिति एक लघु कहानी के माध्यम से समझाई और भारतीय संस्कृति से संबंध स्थापित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. चन्द्रकांता राय ने काली...