बोकारो, अगस्त 7 -- नवयुवक संघ मत्स्य जीवी सहयोग स्वांग उत्तरी गठित गोमिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के स्वांग दक्षिणी स्थित पंचायत भवन में बुधवार को सहायक निबंधक सहयोग समिति बेरमो के आदेश पर नवयुवक संघ मत्स्य जीवी सहयोग समिति स्वांग उतरी पंचायत के सदस्यों की बैठक रोहन निषाद की अध्यक्षता में की गई। मुख्य रूप से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विजेंद्र कुमार उपस्थित थे। बताया गया कि समिति के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवक मत्स्य पालन करके स्थानीय हाट बाजार की मंडी में मछली बेचकर रोजगार से जुड़ सकते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। व्यवसाय करने के लिए समिति को विभाग की ओर से पूंजी भी उपलब्ध कराया जाता है और उसे किस्तों में लौटाया जा सकता है। इसके लिए सर्वसम्मति से नवयुवक संघ मत्स्य जीवी सहयोग समिति स्वांग उतरी का गठन किया गया। अध्यक्ष आनंद नि...