लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर स्थित शहीद द्वार के समीप नवयुवक पुस्तकालय का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने गुरुवार को किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय से संबंधित शताब्दी समारोह मनाने को लेकर पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की तथा उनके अनुपालन की स्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नवयुवक पुस्तकालय द्वारा गठित नई कमेटी की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि कमेटी का गठन तो कर दिया गया है, लेकिन अब तक उसका औपचारिक रूप से सत्यापन या स्वीकृति नहीं हो सका है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने निर्देश दिया कि कमेटी को शीघ्र कार्य दिलाई जाए ताकि पुस्तकालय संचालन में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहे। पुस्तकालय के संचालन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी एसडीएम ने विशेष रूप से ध्यान द...