जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर। पावन श्रावण मास के अवसर पर 'नवयुवक कांवरिया संघ' का श्रद्धालुओं से भरा शिवभक्तों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर पारडीह स्थित काली मंदिर से विधिवत रूप से रवाना हुआ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले तथा महंत विधानंद सरस्वती ने सभी कांवरियों को अंगवस्त्र प्रदान कर विधिवत रूप से विदा किया और उनकी मंगल यात्रा की कामना की। कांवरियों के इस जत्थे में युवाओं का उत्साह, शिवभक्ति की गूंज और "बोल बम" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।इस मौके पर श्री काले ने कहा कि बाबा धाम की यह पवित्र यात्रा आत्मशुद्धि, सेवा और संकल्प का मार्ग है। नवयुवक कांवरिया संघ के उत्साही युवाओं में भक्ति का जोश और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव देखना अत्यंत प्रेरणादायक...