भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नवयुग विद्यालय में शनिवार को 12वीं के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इसकी शुरुआत दीप जलाकर व गणेश वंदना के साथ की गई। वहीं 11वीं के बच्चों ने प्राचार्य का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया जबकि सौरभ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 11वीं की छात्रा लाईवा व छात्र आयुष ने एंकरिंग की भूमिका निभाई। अंत में प्राचार्य कल्लोल चक्रवर्ती ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...