लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। नवयुग कन्या महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत समारोह हुआ। इसका शुभारंभ प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने किया। इस दौरान छात्रा खुशी और उनके समूह ने पुराने गानों पर एक मनोरंजक नृत्य प्रस्तुति दी। अमनदीप व उनके समूह ने जेनजी और राजनीति पर एक हास्य नाटिका प्रस्तुत कर माहौल को हंसी के फुहारों से भर दिया। पंचम सेमेस्टर की प्राची तिवारी ने एक हास्य कविता और गुरुजनों को समर्पित कविता सुनाई। पल्लवी व समूह, प्रियांशी व उनके समूह ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर फ्रेशर्स में ऊर्जा भर दी। मिस फ्रेशर्स के लिए प्रतिभागियों ने प्रथम चरण में रैम्प वॉक, द्वितीय चरण में टैलेंट हंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर निर्णायक मंडल डॉ. अनुरिमा बनर्जी, डॉ. विनीता सिंह ने वैद...