लखनऊ, अप्रैल 25 -- नवयुग कन्या महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने शुभारंभ किया। समारोह की शुरुआत बीएससी की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा निष्ठा श्रीवास्तव ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति देकर की। इसके बाद प्रियांशी व उनके समूह ने मजेदार गानों पर एक मनोरंजन किया। खुशी एवं सौम्या ने राधा कृष्ण की लीला पर मनमोहक प्रस्तुति दी। चतुर्थ सेमेस्टर की प्राची तिवारी ने पति-पत्नी के संदर्भ में एक हास्य कविता और गुरुजनों को समर्पित स्वरचित कविता सुनाई। पल्लवी व तान्या ने दोस्ती पर आधारित एक नृत्य प्रस्तुति दी। सृष्टि मिश्रा ने स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए सीनियर्स के खट्टे मीठी पलों को प्रस्तुत किया। आकृति व उनके समूह ने नृत्य और द्वितीय सेमेस्टर की खुशी व उनके सम...