लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। नवयुग कन्या महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विज्ञान संकाय ने भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कॉलेज से कुल 11 टीमों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि यह रंगोली प्रतियोगिता सिर्फ एक कला का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को दर्शाने का एक माध्यम है। प्रथम पुरस्कार प्रिया साहू व मुस्कान, द्वितीय निष्ठा, शालिनी, रोशनी व तहजीब और तृतीय पुरस्कार मयूरी सिंह व सुरुचि को मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. सुषमा त्रिवेदी और प्रो. अम्बिका बाजपेई रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...